शिवपुरी: दिन में काटता है डेंगू का मच्छर व 400 मीटर के दायरे में रहता है सक्रिय
शिवपुरी, 27 सितंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में इस समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के घरों पर पहुंच कर मलेरिया व डेंगू से रोकथाम को लेकर बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। यह टीम घर-घर पर पहुंच रही है। इसी क्रम में आज शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 और 6 के राठौर मोहल्ला व हम्माल मोहल्ला और आदि स्थानों पर टीम ने पहुंचकर लोगों को मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को लेकर के जानकारी दी।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि वर्षाकाल के दौरान हमारे घर व आसपास तथा छतों पर विभिन्न प्रकार के पानी से भरे पात्र खुली अवस्था में रहने से लार्वा व मच्छरों के पनपने का खतरा रहता है। इसलिए ऐसा पानी एकत्रित न होने दें। अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें। पानी की टंकी, टायर, गमले, मटके, इत्यादि सामान में भरा पानी मच्छरों के पनपने के प्रमुख स्थान व ब्रीडिंग सोर्स है। इसलिए ऐसा पानी जमा न होने दें।
मलेरिया विभाग के निरीक्षक श्याम सुंदर मसराम ने बताया कि डेंगू का मच्छर सामान्यत: दिन में काटता है व उत्पत्ति स्थल के 400 मीटर के दायरे में सक्रिय रहता है तथा घरों में नमी व अंधेरे वाले स्थानों में छुपकर विश्राम करता है। इस तरह के बचाव के उपाय लोगों को बताए जा रहे हैं।
टीम मेंबर पवन कुशवाह ने बताया कि लोगों को बताया जा रहा है कि डेंगू के लक्षण पाये जाने पर बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई भी दवा विशेषकर दर्द निवारक दवा का सेवन नहीं करना चाहिये। इससे मरीज गंभीर भी हो सकता है। इसलिए चिकित्सक से परामर्श उपरान्त ही उचित उपचार लेने की सलाह दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।