शिवपुरीः दिव्यांग बच्चों के साथ कलेक्टर ने मनाया मकर संक्रांति का पर्व
- बच्चों को भेंट किए ऊनी कपड़े व खिलौने, मंगोड़े और खिचड़ी बांटकर मनाया मकर संक्रांति का पर्व
शिवपुरी, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बुधवार को दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया। शिवपुरी के मंगलम केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने यहां दिव्यांग बच्चों को मकर संक्रांति के मौके पर गर्म कपड़े, खिलौने भेंट किए और बच्चों को मंगोड़े और खिचड़ी का वितरण भी किया गया। दिव्यांग बच्चों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति और मंगलम संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस मौके पर मंगलम संस्था के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह, सचिव राजेंद्र मजेजी, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल , ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के संरक्षक एसकेएस चौहान, समिति के संरक्षक भवानी शंकर शर्मा, सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक नम्रता गुप्ता, समाजसेवी भरत अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी और अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने मंगलम संस्था के प्रांगण में नई ई-लाइब्रेरी और आस्था केंद्र का भी शुभारंभ किया। ई लाइब्रेरी में मंगलम द्वारा स्थापित की गई, यहां लाइब्रेरी में बच्चों को पढ़ने में मदद मिलेगी। दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क सुविधा रखी गई है। इसके अलावा एलम्बकों आसरा व सेवा केंद्र प्रारंभ किया गया है। इस केंद्र का भी कलेक्टर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साह बढ़ाने में मदद मिलती है। खासकर दिव्यांग बच्चों के लिए सामाजिक क्षेत्र की संस्थाएं आगे आकर काम करें तो उन्हें और अधिक मौके मिल सकते हैं। इस तरह दिव्यांग बच्चों के बीच मकर संक्रांति का पर्व मनाना बहुत अच्छा है। गौरतलब है कि ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति हर वर्ष मकर संक्रांति का पर्व दिव्यांग बच्चों के बीच मनाती है।
कार्यक्रम में मंगलम संस्था के पदाधिकारीगण एवं ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति सदस्यगण , मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मी मौजूद रहे। यहां पर उपस्थित सभी बच्चों को मकर संक्रांति के मौके पर खेल खिलौने और मंगोड़े खिचड़ी का वितरण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

