शिवपुरी: वाहन की टक्कर से तेन्दुए की मौत, हाईवे पर मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: वाहन की टक्कर से तेन्दुए की मौत, हाईवे पर मिला शव


शिवपुरी: वाहन की टक्कर से तेन्दुए की मौत, हाईवे पर मिला शव

-नेशनल पार्क प्रबंधन की लापरवाही से खुले में विचरण कर रहे हैं तेन्दुए

शिवपुरी, 03 सितम्बर (हि.स.)।

शिवपुरी सतनवाड़ा मार्र्ग पर भूरा खो के पास मंगलवार की सुबह एक तेन्दुए का शव मिला है। शव के पास की सड़क खून से सनी हुई मिली। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तेन्दुए की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने पर चिटौरा गौ शाला के स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर नेशनल पार्क प्रबंधन को सूचित किया, जिसके बाद काफी समय पश्चात रेंजर और अधीनस्थ स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा। मृत तेन्दुए का पीएम कराया जा रहा रहा है, जिससे मौत के कारण का सही पता चलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी नेशनल पार्क में तेन्दुओं की तादात लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण नेशनल पार्क प्रबंधन की निष्क्रियता से आबादी वाले क्षेत्र में भी तेन्दुए विचरण करने लगे हैं। वन्य जीवों को दुर्घटना से बचाने के लिए शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर खूबत घाटी से लेकर 18 वीं बटालियन तक माधव नेशनल पार्क के वन्य जीवों को दुर्घटना से बचाने के लिए ओवर ब्रिज बनाया गया है। ओवर ब्रिज के नीचे वन्य जीवों के लिए अण्डर पास भी बनाए गए हैं, जिससे नेशनल पार्क के वन्य प्राणी आसानी से आ जा सकें। ओवर ब्रिज पर जालियां भी लगाई गई हैं। जालियों पर वाहनों के शोर को रोकने के लिए बांस लगाए गए हैं, लेकिन पार्क प्रबंधन की लापरवाही से ओवरब्रिज पर कई जगह से जालियां टूट गई हैं, जिससे वन्य प्राणी खुले में आ जाते हैं। शिवपुरी के नजदीक हवाई पट्टी के पास भी रात्रि में अक्सर तेन्दुए की लोकेशन देखी जा रही है। इसके वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा और तेन्दुए आबादी वाले इलाके में विचरण कर रहे हैं। इसी का परिणाम स्वरूप कल देर रात एक तेन्दुआ सतनवाड़ा क्षेत्र में विचरण करता देखा गया। बताया जाता है कि देर रात बिनैगा आश्रम गेट के सामने उक्त तेन्दुए में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। तेन्दुए की उम्र 3 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story