शिवपुरी : मंडी के बाहर किसानों ने लगाया जाम, कहा- मूंगफली के कम मिल रहे दाम
शिवपुरी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले की मंडियों में इस समय मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है। इस इलाके मेंमूंगफली का उत्पादन बड़े स्तर पर किसानों द्वारा किया जाता है। इसी बीच पिछोर की कृषि उपज मंडी में मूंगफली के दाम कम मिलने से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया मंडी गेट के बाहर चक्काजाम करते हुए किसानों का आरोप था कि यहां पर व्यापारियों द्वारा किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। किसानों का कहना था कि कम दाम लगाकर उनकी उपज खरीदी जा रही है जबकि उनकी लागत भी इस मूल्य में नहीं निकल रही है।
पिछोर की कृषि उपज मंडी के गेट के बाहर कम दाम मिलने से नाराज किसानों ने आरोप लगाया कि पिछोर कृषि उपज मंडी के कर्मचारी व्यापारियों के साथ मिले हुए हैं। यहां पर किसान जब अपनी फसल तैयार कर बेचने के लिए आता है तो उनके कम दाम लगाए जाते हैं मंडी कर्मचारियों से जब इसकी शिकायत की जाती है तो कोई सुनवाई नहीं होती। किसानों का कहना था कि व्यापारी उनकी उपज का कम दाम दे रहे हैं जिसमें उनकी लागत भी नहीं निकल रही। मंडी के अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पिछोर की कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों को मूंगफली के सही दाम न मिलने के बाद चक्काजाम की खबर मिलते ही तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर और पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी। लेकिन किसानों ने इन अफसरों सामने भी मंडी कर्मचारी व व्यापारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी ने किसानों को समझाया और 2 घंटे बाद यह चक्काजाम खोला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।