शिवपुरी में किसान की बेटी श्रुति वर्मा बनी सीए

WhatsApp Channel Join Now


शिवपुरी में किसान की बेटी श्रुति वर्मा बनी सीए


शिवपुरी, 17 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी जिले के जामखो गांव के रहने वाले एक किसान राजू वर्मा की बेटी श्रुति वर्मा ने सीए की परीक्षा पास कर ली है। परिवार की बेटी श्रुति वर्मा द्वारा सीए परीक्षा में सफलता मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है। एक किसान की बेटी द्वारा इस सफलता पर उनके शुभचिंतक भारी खुश हैं।

शिवपुरी के जामखो ग्राम के रहने वाले किसान राजू वर्मा की पुत्री श्रुति वर्मा ने फाइनल परीक्षा पास कर ली है। पोहरी के पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने किसान की बेटी श्रुति वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्रुति वर्मा को श्री भारती ने मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर बधाई दी। इस मौके पर पूर्व विधायक की पत्नी और किशोर न्याय बोर्ड की पूर्व सदस्य सरला वर्मा भी मौजूद रहीं। श्रुति वर्मा ने बताया कि उन्होंने सेंट चार्ल्स स्कूल से शिक्षा दीक्षा हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनका शुरू से ही धैय रहा कि उन्हें सीए बनना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रणजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story