लोस चुनाव 2024 : - शिवपुरी जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना
शिवपुरी, 28 अप्रैल (हि.स.)। मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा अपना नाम दर्शन पत्र वापस लिए जाने पर भाजपा पर निशाना साधा है। सोमवार को करैरा में आयोजित आमसभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के इस तानाशही रवैया के खिलाफ जनता को खड़ा होना। खासकर इंदौर की जनता को इसका जवाब देना होगा। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा भाजपा द्वारा जनता के वोट का मजाक उड़ाया जा रहा है। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी को दबाव में लेकर उसको प्रताड़ित करके धारा 307 का केस लगवा कर उसे दबाव में लेकर उसका नाम निर्देशन पत्र वापस करवा लिया गया। भाजपा के लोग तानाशाही रवैया अपना रहे हैं।
सूरत में भी ऐसा किया गया-
कांग्रेस की आम सभा के दौरान जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात के सूरत में भी ऐसा मामला सामने आए यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र वापस करवाया गया। वहां पर भाजपा निर्विरोध सांसद बनवाने में कामयाब हो गई।
मोदी जी ने कोई वादा पूरा नहीं किया-
जीतू पटवारी ने कहा कि 10 साल केंद्र में सरकार रहने के बावजूद मोदी जी जनता से जो वादे किए वह पूरे नहीं किए। मोदी जी ने वादा किया था कि 15 लाख प्रत्येक व्यक्ति के खाते में आएंगे, बेरोजगारी खत्म होगी युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पवित्र गंगा नदी जो मैली है उसको साफ सुथरा किया जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए को मजबूत किया जाएगा लेकिन इस मामले में भी कुछ नहीं हुआ। कुल मिलाकर मोदी जी ने जनता से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए। इसलिए अब जनता को इसका जवाब देने का समय आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भी ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भाजपा पर कोई विकास कार्य न करने के आरोप लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।