शिवपुरीः विभिन्न स्थानों पर हुए हिंदु सम्मेलन, सामाजिक एकजुटता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण पर जोर
शिवपुरी, 4 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में विराट हिंदू सम्मेलन को आयोजन भी किया जा रहा है। रविवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को शिवपुरी नगर में राधाकृष्ण मंदिर झांसी रोड पर तारकेश्वरी एवं काली माई बस्ती का भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू भाई-बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को विशेष रूप से महामंडलेश्वर नीलमणि दास महाराज, योगिता झोंपे (विभाग संयोजिका, मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद) तथा राजेश गोयल (जिला संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सम्मेलन में हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ, जिससे उपस्थित जनसमुदाय में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार हुआ।
इसके अलावा जिले के बदरवास खंड पिरोंठ मंडल में आयोजित हुए विराट हिंदू सम्मेलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संगठन मंत्री देशराज ने विषय रखा। सम्मेलन हिन्दू समाज के उत्साह से परिपूर्ण रहा, ग्रामवासियों ने पंच परिवर्तन के विषयों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इसी तरह रविवार को बैराड़ खंड के ककरौआ व गोवर्धन मंडल पर हिंदु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद शिवपुरी विभाग के विभाग संगठन मंत्री राजेंद्र (राजा ) सिसोदिया और क्षेत्रीय संतजनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इन हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं ने हिंदू एकता पर बल दिया। सम्मेलन में समाज की सामूहिक शक्ति के प्रकटीकरण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। सम्मेलन के दौरान धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिससे उपस्थित लोगों में जागरूकता का भाव देखने को मिला। आयोजन स्थल को भगवा ध्वजों और बैनरों से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बना रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

