शिवपुरी: दलित युवक की हत्या के बाद चार आरोपित गिरफ्तार, आठ पर मामला दर्ज
- सीएम ने दी चार लाख की आर्थिक सहायता
- इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है
शिवपुरी, 27 नवंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत इंदरगढ़ में आपसी विवाद में एक दलित युवक नारद पुत्र विष्णु जाटव उम्र 30 साल की हत्या के बाद अब इस मामले में आठ आरोपितोंं पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें से चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद तुरंत जांच टीम में बनाकर मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी निक्की उर्फ अवधेश धाकड पुत्र पदम सिंह धाकड़ उम्र 24 साल,. अंकित उर्फ अंकेश पुत्र बैताल सिंह धाकड़ उम्र 23 साल, मोहरपाल धाकड़ पुत्र मोतीलाल धाकड़ उम्र 44 साल, पदम सिंह धाकड़ पुत्र मोतीलाल धाकड़ निवासीगण ग्राम इंदरगण थाना सुभाषपुरा को कस्बा सुभाषपुरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले के शेष चार आरोपियों की तलाश जारी है ।
विवाद में की विवाद-
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थानांतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में एक युवक की हत्या की गई है। ग्राम दौरान जिला ग्वालियर निवासी नारद पुत्र विष्णु जाटव उम्र 30 साल ग्राम इंदरगढ़ में निवासरत अपनी मामी विद्या जाटव के यहां आया था। इसी क्रम में जब वह खेत में पानी दे रहा था, उसी दौरान खेत की सिंचाई को लेकर गांव का दबंग सरपंच पदम सिंह धाकड़ व उसके स्वजन बेताल धाकड़, जसवंत धाकड़, अवधेश धाकड़, अंकेश धाकड़, मोहरपाल धाकड़, दाखा बाई धाकड़ व विमल धाकड़ उससे झगड़ा करने लगे। पहले तो उन्होंने नारद को गालियां दीं और जब इससे उनका मन नहीं भरा तो आरोपितों ने एक राय होकर लाठियों से उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। पिटाई से घायल हुए नारद को उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों पर हत्या सहित एससीएसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।