शिवपुरी की खनियांधाना में ज्ञान दान अभियान की शुरुआत हुई

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी की खनियांधाना में ज्ञान दान अभियान की शुरुआत हुई


शिवपुरी, 10 अप्रैल (हि.स.)। शिवपुरी जिले में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दुर्गा सामुदायिक समिति खनियांधाना जिला शिवपुरी (एमपी एसआरएलएम) द्वारा ज्ञान दान अभियान का शुभारंभ गुरुवार को नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रिबन काटकर शुभारंभ किया गया, जिला इकाई से डीपीएम डॉ अरविंद भार्गव और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेंद्र सुंदरयाल उपस्थित रहे।

इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत, लोग पुरानी और उपयोग में न आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें दान कर सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। इस अभियान के पीछे उद्देश्य यह है कि कई प्रतिभाशाली छात्र अध्ययन सामग्री की कमी के कारण अपनी तैयारी पूरी नहीं कर पाते। आपकी एक छोटी सी पहल किसी के सपनों को नई दिशा दे सकती है।

- क्या दान कर सकते हैं?

-प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें (यूपीएससी, एसएससी बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी)

- शैक्षणिक पुस्तकें (स्कूल और कॉलेज स्तर की)

- सामान्य ज्ञान एवं संदर्भ पुस्तके

इस अभियान से जुड़ें-

आपका पुस्तक दान किसी छात्र के भविष्य को रोशन कर सकता है। आप दुर्गा सामुदायिक समिति खनियांधाना जिला शिवपुरी संग्रहण केंद्र में जमा कर सकते हैं। सीटीसी-सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र खनियाधाना अथवा अपने गाँव में स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन, या संकुल स्तरीय संगठन के सदस्यों को या उनके कार्यालय में अपनी पुस्तकें जमा करा सकते हैं और इस नेक कार्य का हिस्सा बनें। इस अभियान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को देने की अपील की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

Share this story