अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एलडीएम संजय जैन हुए सम्मानित
शिवपुरी, 8 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में जिले के लीड बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना के रजिस्ट्रेशन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में एपीवाय के अंतर्गत 17800 रजिस्ट्रेशन किये गए। जो कि यह लक्ष्य के 220 प्रतिशत से भी ऊपर है। 4 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में एपीवाय का यह पुरस्कार शिवपुरी एलडीएम संजय जैन को मिला है। इस मौके पर पीएफआरडीए के सीजीएम प्रवेश राज जी नई दिल्ली, आरबीआई के एजीएम, एसएलबीसी के जीएम टी.एस.जीरा एसबीआई के जीएम कुंदन ज्योति एवं अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत शासन द्वारा लागू अटल पेंशन योजना गरीब एवं मध्यम वर्ग तथा असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। योजना में 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति किसी भी बैंक, कियोस्क या पोस्ट आफिस में पंजीयन करवा सकते हैं। योजना में पंजीयन शुल्क, उम्र एवं चयनित पेंशन राशि के अनुसार निर्धारित होगी, इसमें 60 वर्ष की उम्र के पश्चात आजीवन पेंशन राशि रुपये 1000, 2000, 3000, 4000 तथा 5000 का प्रावधान है। यही नहीं रजिस्टर्ड व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को भी आजीवन पेंशन मिलेगी तथा परिवार के सदस्य की भी मृत्यु होने पर उनके बच्चों को भी एकमुश्त राशि मिलेगी। यहां खास बात यह है कि वर्ष 2023-24 का अटल पेंशन योजना पुरस्कार भी एसडीएम संजय जैन को मिल चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।