विधायक को धमकी देने वाले ने कोर्ट में किया सरेंडर, चर्चा है कि एनकाउंटर के डर से सरेंडर
शिवपुरी, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश ने एनकाउंटर के डर से कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट में सरेंडर किए जाने के बाद न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि हम इस आरोपी की सक्रियता से तलाश में जुटे थे और विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दी जा रही थी। पुलिस का कहना है कि यह आरोपी अन्य मामलों में भी जमानत पर है अब इसकी जमानत हम निरस्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन देंगे। विधायक को धमकी देने वाला आरोपी पूर्व में जिलाबदर रह चुका है और इस आरोपी पर विभिन्न मामले दर्ज हैं।
दबिश के बाद एनकाउंटर के डर से कोर्ट में सरेंडर-
कोतवाली थानांतर्गत सिंहनिवास निवासी शातिर बदमाश ने विधायक को धमकी देने के बाद पुलिस की सक्रियता और लगातार उसके घर पर दी जा रही। सूत्रों ने बताया है कि दबिश के बाद एनकाउंटर के डर से चुपचाप न्यायालय में सरेंडर कर दिया। न्यायालय से आरोपित को जेल भेज दिया गया है। सिंहनिवास निवासी शातिर बदमाश प्रभात रावत ने रविवार की देर शाम विधायक कैलाश कुशवाह को फोन लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि वह उसे मारने के लिए उसके घर पर आ रहा है।
एफआईआर के बाद तलाश में जुटी थी पुलिस-
इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस ने विधायक से आवेदन लेकर प्रकरण में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर के बाद पुलिस ने प्रभात रावत को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए। उसके घर पर तीन दिन में कई बार दबिश दी गई, जिसके चलते गांव में यह खबर फैल गई कि पुलिस प्रभात रावत का एनकाउंटर करने की फिराक में है। बताया जा रहा है कि पूर्व से ही हत्या के प्रयास के एक मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहा प्रभात रावत भी इस खबर के बाद दहशत में आ गया और उसने गोपनीय तरीके से कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया, ताकि वह पुलिस के हाथ न आ सके। न्यायालय से प्रभात रावत को जेल भेज दिया गया।
पीआर लेकर गिरफ्तारी की जाएगी- टीआई
शिवपुरी सिटी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह का कहना है कि आरोपित हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। उक्त प्रकरण में आरोपित ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, जिसे पुलिस ने कैंसिल करवा दिया था। इसके अलावा हाई कोर्ट से भी इसका गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया था। उक्त प्रकरण में इसने सरेंडर कर दिया है। इसे जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य प्रकरणों में यह वांछित है। उक्त दोनों प्रकरणों के संबंध में प्रभात का पीआर लेकर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

