मंदसौरः हाथों में तिरंगा थामकर शान से निकली शिवना तिरंगा यात्रा
मंदसौर, 13 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से सुश्री अल्पना गांधी ने हरी झंडी दिखाकर विशाल शिवना तिरंगा यात्रा को रवाना किया। यात्रा शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने नूतन स्टेडियम में ध्वजारोहण किया तथा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। तिरंगा यात्रा नूतन स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, लक्कड़ पीठा, महाराणा प्रताप बस स्टेंड से होकर नूतन स्टेडियम तक पहुँची। यात्रा में स्केटिंग खिलाडियों ने भी सहभागिता की, जो की आकर्षण का केंद्र बना। तिरंगा यात्रा का समापन नूतन स्टेडियम में किया गया।
हाथों में तिरंगा थामकर शहर के मुख्य मार्गों से शान के साथ विशाल शिवना तिरंगा यात्रा निकली। भारतीय आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा से सराबोर रैली को देखकर शहरवासी देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत हो गए। शहर के मुख्य मार्गों से निकली, तिरंगा यात्रा का शहरवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत व उत्साहवर्धन किया। यात्रा में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को लोगों ने अलग- अलग स्थानों पर पानी की बोटल व ज्यूस प्रदान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित जन अभियान परिषद, एनसीसी, स्काउट- गाइड, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों ने पैदल यात्रा में सहभागिता की।
तिरंगा यात्रा से शहर होगा तिरंगामय
स्वतंत्रता दिवस कि पूर्व संध्या पर प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी। तिरंगा यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार बैठकें आयोजित कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रप्रेमियों को तिरंगा यात्रा में परिवार सहित भाग लेने कि अपील की जा रही थी। तिरंगा यात्रा को लेकर अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति ने मंगलवार को 3:30 बजे प्रशासन के साथ रूट का निरीक्षण किया। प्रशासनिक स्तर पर भी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति के प्रभारी गौरव अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए नागरिकों से अपील की है। सम्मानीय मंदसौर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठजनों, माताओं - बहनों एवं युवाओं से विनम्र अपील है कि 14 अगस्त दोपहर 2 बजे आजाद चौक मंदसौर से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्गों से होती हुई भारत माता चौराहा पहुंचेगी। भारत माता कि आरती के बाद तिरंगा यात्रा का समापन होगा। इस तिरंगा यात्रा में आप अपने परिवार सहित सम्मिलित होकर तिरंगा यात्रा को भव्य बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।