राजगढ़ः शिशु मंदिर में विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन, निकाली वेदयात्रा

राजगढ़ः शिशु मंदिर में विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन, निकाली वेदयात्रा
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः शिशु मंदिर में विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन, निकाली वेदयात्रा


राजगढ़, 14फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के 3 से 5 वर्ष की आयु के 131 शिशुओं का पंजीयन किया गया, जिसमें 68 शिशु भैया-बहन सहित उनके माता-पिता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद शिशुओं के द्वारा हवन पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार एवं पट्टी पूजन कराया गया।

आयोजन में विधालय द्वारा विभिन्न प्रकार की शिशु खेल सामग्री चिड़ियाघर, चित्र पुस्तकालय, वस्तु संग्रहालय, कार्यशाला, कलाशाला, तरणताल आदि सभी का आर्कषण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रकांत त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि अशोक दांगी एवं मुख्य वक्ता रजनी शर्मा मौजूद रही, जिन्होंने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी। वेदयात्रा में शामिल भैया-बहनों ने सभी का ध्यान आर्कषित किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story