केंद्रीय मंत्री नड्डा ने मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज और शिप्रा के निर्माणाधीन घाटों का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज और शिप्रा के निर्माणाधीन घाटों का किया निरीक्षण


भोपाल, 23 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने शिप्रा नदी पर बन रहे घाटों का भी निरीक्षण किया। शांति पैलेस के पीछे स्थित दाऊद खेड़ी में निर्माणाधीन शिप्रा नदी घाटों को देखा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सिंहस्थ-2028 के लिए क्षिप्रा के दोनों और 29 किलोमीटर नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है। इन घाटों के निर्माण के बाद 24 घंटे में 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान पर्व पर स्नान कर सकेंगे। क्राउड मैनेजमेंट के लिए घाटों का निर्माण किया जा रहा है। उज्जैन आने वाले सभी श्रद्धालुओं को क्षिप्रा स्नान की सुविधा भी प्राप्त होगी और शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट भी बेहतर होगा। साथ ही शिप्रा नदी के किनारों पर रोड का निर्माण कर इन सड़कों को सीधे हाईवे से जोड़ा जाएगा, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु घाट तक आ सकेंगे और स्नान कर सकेंगे। केन्द्रीय मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काम करने वाले श्रमिकों के साथ फोटो भी खिंचवायाl

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि सिंहस्थ-2028 के सफल आयोजन के लिए शिप्रा के दोनों और घाटों के निर्माण से सुव्यवस्थित रूप से स्नान संभव हो सकेंगा। नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में उज्जैन में सिंहस्थ के लिए जो काम चल रहे हैं, उनके पूर्ण होने पर उज्जैन का कायाकल्प हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री नड्डा को सिंहस्थ के लिए चल रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गयी।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के विषय में बताया कि भवन की रूपरेखा इस प्रकार से बनाई गई है कि आगामी 2 साल में यह भवन बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होने हॉस्टल और मेडिकल स्टॉफ के लिये बन रहे अन्य भवनों की भी जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story