छोटी-बड़ी नदियों के संरक्षण के लिए कार्य करें : लोकेश कुमार

छोटी-बड़ी नदियों के संरक्षण के लिए कार्य करें : लोकेश कुमार
WhatsApp Channel Join Now
छोटी-बड़ी नदियों के संरक्षण के लिए कार्य करें : लोकेश कुमार


श्योपुर, 14 मार्च (हि.स.)। जिले की सभी छोटी एवं बडी नदियों के संरक्षण के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। इसमें सभी सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ का सहयोग भी लिया जाए। यह बात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नदी संरक्षण दिवस पर गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड ने कही।

जिलाधीश ने तीनों अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में नदियों का चिन्हांकन करें तथा उनका सत्यापन किया जाए। वन विभाग के तहत आने वाली नदियों का चिन्हांकन वनविभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदियों के प्राकृतिक स्वरूप तथा उनके संरक्षण के लिए खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गैर कानूनी खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नदियों के सत्यापन उपरांत उनके संरक्षण तथा सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधीश ने बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार को कूनो नदी पर पर्यटन की दृष्टि से सेंसईपुरा पुल के पास कूनो रिवरफ्रंट बनाए जाने की प्रारंभिक कार्य योजना के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी उनके विभाग अंतर्गत आने वाले तालाबों का संरक्षण करें। साथ ही श्रीजी की गांवडी के तालाब की मरम्मत कराए जाने के निर्देश भी दिए।

जिलाधीश ने तीनों जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने विकासखण्ड क्षेत्र में कम से कम तीन-तीन गौशालाओं को बेहतर बनाते हुए उनका व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें। इस दौरान बैठक में वनमंडल अधिकारी सामान्य सीएस चौहान, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर मनोज गढवाल, ईई जल संसाधन आरएन शर्मा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरईएस पंकज राजपूत, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, कराहल अभिषेक त्रिवेदी, खनिज विभाग अधिकारी अभिषेक पटले सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story