श्योपुर: घटा पार्वती का जलस्तर, शुरू हुआ श्योपुर-कोटा मार्ग
श्योपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। मालवा अंचल की बारिश से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिसके चलते खातौली पुल पर पानी आ गया और श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हो गया। बुधवार की सुबह सातवें दिन पार्वती नदी का जलस्तर कम हुआ और श्योपुर-कोटा मार्ग शुरु हो गया। इससे यात्रियों सहित लोगों को राहत मिली।
दरअसल, एक अगस्त को मालवा अंचल में हुई बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर आ गई, नतीजा श्योपुर-कोटा मार्ग के खातौली पुल पर पानी 23 फीट तक चढ़ गया, जिससे यह मार्ग बंद हो गया, लेकिन बुधवार को सुबह 06 बजे खातौली पुल पर चल रहा एक फीट पानी उतर गया, जिसके बाद फिर से आवागमन शुरू हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।