मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का सत्यापन करें : आयुक्त

मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का सत्यापन करें : आयुक्त
WhatsApp Channel Join Now
मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का सत्यापन करें : आयुक्त


- बैठक से अनुपस्थित एसई एमपीईबी एवं ईई पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी करने के निर्देश

श्योपुर, 10 अप्रैल(हि.स.)। चंबल संभागायुक्त संजीव कुमार झा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि, लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केन्द्रोंं पर बुनियादी सुविधाओं के संबंध में सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त की जाए। इसके साथ ही जिन भवनों में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, उनकी स्थिति के संबंध में पीडब्ल्यूडी, मनरेगा तथा सर्व शिक्षा अभियान के तकनीकी अमले से रिपोर्ट ली जाए।

बैठक में अनुपस्थित महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी राजेश कुमार सक्सैना तथा ईई पीडब्ल्यूडी राधेश्याम शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी अधिकारी बगैर जिलाधीश की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े।

आयुक्त संजीव कुमार झा ने कहा कि कोई भी जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की बगैर अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े तथा जिन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्य सौंपे गए हैं, वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड़, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिलाधीश डॉ. एके रोहतगी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर मनोज गढ़वाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, उप जिलाधीश संजय जैन एवं वायएस तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story