श्योपुर: आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत
श्योपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। वीरपुर के भैरोपुरा गांव में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। 10 वर्षीय योगेश और आठ वर्षीय आशीष पुत्रगण मनीराम रावत कूनो नदी के किनारे अपने मवेशी चरा रहे थे, जब बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। योगेश और आशीष की मौत से उनके परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पिता मनीराम रावत का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।