श्योपुर: चीतों के नए घर कूनो में अब बाघ ने दी दस्तक, वन अमले को मिले पगचिन्ह

श्योपुर: चीतों के नए घर कूनो में अब बाघ ने दी दस्तक, वन अमले को मिले पगचिन्ह
WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: चीतों के नए घर कूनो में अब बाघ ने दी दस्तक, वन अमले को मिले पगचिन्ह


कैमरों से लोकेशन ट्रेस करने में जुटा अमला।

श्योपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। चीतों के नए घर श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की दस्तक हो गई है। कूनो उद्यान की सुरक्षा में लगे वन अमले को गश्त के दौरान बाघ के पगचिन्ह मिले है। इसके बाद कूनो का अमला अलर्ट हो गया है और उसकी कैमरों के जरिए लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह बाघ रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर यहां पहुंचा है। हालांकि अभी चीते बाडों में बंद है, लेकिन उनके खुले जंगल में छ़ोडने पर बाघ और चीतों की भिडंत होने का अंदेशा रहेगा।

शनिवार की सुबह जब कूनो उद्यान का सुरक्षा अमला गश्त पर था, तभी उन्हें गश्त के दौरान बाघ के पगचिन्ह मिले है। सूचना के बाद कूनो के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पगचिन्ह की स्थिति देखी तो उसमें साफ हुआ कि यह पग चिन्ह बाघ के ही है। बताया गया है कि पडौसी प्रांत राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद बाघ चंबल नदी को पार करते हुए कूनो उद्यान में आते रहे है। इसलिए अंदेशा है कि कूनो में पहुंचा बाघ भी रणथंभोर उद्यान से निकलकर चंबल नदी को पार करते हुए यहां पहुंचा है। कूनो के वन मंडलाधिकारी आर थिरूकुरल ने पगमार्क मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि कूनो में बाघ की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story