सहरिया परिवारों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिले : जिलाधीश

सहरिया परिवारों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिले : जिलाधीश
WhatsApp Channel Join Now
सहरिया परिवारों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिले : जिलाधीश


- रात्रि चौपाल के माध्यम से दी पीएम जनमन योजना की जानकारी

श्योपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। जिलाधीश संजय कुमार ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम चक किशनपुर एवं टिकटोली में पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहा कि सहरिया परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार सभी योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रूपए तक के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी के साथ पीएम जनमन योजना अंतर्गत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधीश ने ग्राम चक किशनपुर एवं टिकटोली में ग्रामीणों से चर्चा कर राशन वितरण, पोषण आहार अनुदान राशि, स्कूलों में पढ़ाई एवं आंगनबाडी केन्द्रों तथा स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पीएम जनमन योजना अंतर्गत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दोनों ग्रामों में महिला एवं पुरूषों को कंबल का वितरण किया गया तथा बच्चों को बिस्किट एवं टॉफी दी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, जिला महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, नायब तहसीलदार नरेन्द्र जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story