श्योपुर: यूरिया- कैमिकल से बना सिंथेटिक दूध बेचने वालों पर होगी रासुका की कार्रवाई
— डेयरी संचालकों के साथ बैठक आयोजित
श्योपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिलाधीश संजय कुमार द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर के डेयरी संचालकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने सख्ती से कहा कि यूरिया, कैमिकल से बना सिंथेटिक दूध का व्यापार करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डेयरी संचालकों से अपील की कि मिलावटयुक्त दूध और अन्य डेयरी उत्पाद की बिक्री रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर शहर के विभिन्न डेयरी संचालक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन उपस्थित थे।
जिलाधीश संजय कुमार ने कहा कि अपना व्यापार शुद्धता के साथ करें, अधिक पैसे के लालच में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए अपने व्यापार का संचालन कर अपनी साख बनाए। उन्होंने कहा कि जो लोग मिलावट एवं नकली डेयरी उत्पादों का विक्रय कर रहे है, उन्हें रोकने में प्रशासन की मदद करें तथा इसकी सूचना देें। जिलाधीश ने सभी डेयरी संचालकों को निर्देश दिए कि जिस भी पशुपालक से वे दूध खरीदते है, उसका हिसाब-किताब रखे तथा रजिस्टर बनाकर आने वाले दूध की एन्ट्री प्रतिदिन की जाए।
सुबह-शाम आने वाले दूध की दी जाए जानकारी: जिलाधीश ने कहा कि 25 नवंबर शनिवार को डेयरी संचालक अपने यहां सुबह और शाम में आने वाले दूध की मात्रा तथा प्रदाय करने वाले पशुपालक की जानकारी फूड आफिसर को उपलब्ध कराएंगे कि किस पशुपालक से उन्होंने कितना दूध लिया है। इस आधार पर प्रशासनिक अमले से उस पशुपालक की जांच कराई जाएगी कि उसके पास कितना गौधन है, जिससे उसके द्वारा प्रदाय किए जा रहे दूध का आंकलन किया जाएगा। पशुपालक के पास कितनी भैंस और कितनी गाय है और उनका दूग्ध उत्पादन औसतन कितना है और उसके द्वारा कितने दूध की आपूर्ति की जा रही है। यदि पशुपालक किसी अन्य पशुपालक का दूध भी ले रहा है तो उसका भी नाम दर्ज किया जाएगा। इसके बाद अंतर आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार की जानकारी जिले के सभी डेयरी संचालक से प्राप्त करने के निर्देश भी फूड आफिसर धमेन्द्र जैन को दिए गए ताकि जिलेभर में दूग्ध उत्पादन की स्थिति का आंकलन किया जा सकें। इसके साथ ही जिले से बाहर दूध की सप्लाई करने वाले और टैंकरों के माध्यम से बाहर दूध ले जाने वालो की जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक दूध का व्यापार करने वाले लोगों पर रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।