मप्र विस चुनाव: श्योपुर जिले में मतदान दलों का गठन करने प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ रेंडमाइजेशन

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: श्योपुर जिले में मतदान दलों का गठन करने प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ रेंडमाइजेशन


-रिजर्व सहित श्योपुर के लिए 362, विजयपुर के लिए 360 मतदान दल गठित

श्योपुर, 01 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्ति सामान्य प्रेक्षक पूरनचंद्र किशन (आईएएस) की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मतदान दलों के गठन के लिए रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष जिलाधीश संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिलाधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, डीआईओ कपिल पाटीदार, ई-गवर्नेंस प्रबंधक धर्मेन्द्र मीणा उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक पीसी किशन की उपस्थिति में आयोजित रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलोंं के गठन की प्रक्रिया संपन्न की गई। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केन्द्रों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल सहित 362 मतदान दलों का गठन किया गया। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित 360 मतदान दल गठित किए गए। इसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 महिला मतदान दल भी शामिल हैं। इन मतदान केन्द्रों पर महिला पीठासीन अधिकारियों एवं महिला मतदान अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। यह मतदान केन्द्र पूरी तरह से महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे। इसके अलावा माइक्रो आब्जर्वर के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भी संपन्न की गई। जिसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 52 एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 48 माइक्रो आब्जर्वर का आवंटन किया गया। इन माइक्रो आब्जर्वर को अगले चरण के रेंडमाइजेशन द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story