श्योपुर: लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जाए: लोकेश कुमार

श्योपुर: लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जाए: लोकेश कुमार
WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जाए: लोकेश कुमार


— जिलधीश की अध्यक्षता में पेंशन फोरम की बैठक आयोजित

श्योपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में जिला पेंशन फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधीश ने लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंकों में पेंशनरो को आने में कठिनाई न हो, इसके लिए बैंको में रैलिंग लगाई जाए। उन्होंने कहा कि परिवार पेंशन के मामले में संबंधित पेंशनरो के परिवारीजनो को समय पर पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाए।

जिलाधीश ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस राजपूत को निर्देश दिए कि, जिला चिकित्सालय में पेंशनरों को समुचित उपचार की व्यवस्था प्रदान कर दवाईयां आदि की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पेंशनरों को सिटी स्कैन की निशुल्क सुविधा भी प्रदान की जाए।

बैठक में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अजय कुमार पाण्डोरिया, सहायक पेंशन अधिकारी गिर्राज कुमार शर्मा, सहायक संचालक शिक्षा यश जैन, पेंशनर्स एसोसिएशन श्योपुर के उप प्रान्ताध्यक्ष डीएस तोमर, संभागीय अध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिवेदी एवं पेंशनर महा संघ जिलाध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता तथा शाखा प्रबंधक एसबीआई आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story