श्योपुर: पेड़ से टकराकर पुलिया में फंसी यात्री बस, आधा दर्जन लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: पेड़ से टकराकर पुलिया में फंसी यात्री बस, आधा दर्जन लोग घायल


श्योपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। जयपुर से श्योपुर होते हुए शिवपुरी जा रही एक निजी कंपनी की स्लीपर कोच बस कराहल के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से उतर गई ओर पुलिया के पास खड़े एक पेड़ से टकरा गई। घटना में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें कराहल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कराहल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर कराहल के पास खोरी के दगरे पर बनी पुलिया के समीप एक निजी कंपनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई ओर पुलिया में जा फंसी। पेड़ से टकराने से बस में सवार यात्रियों आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल में उपचार दिया गया। यात्रियों के मुताबिक, ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, क्योंकि श्योपुर शिवपुरी हाईवे पर चालक की नींद लगने के कारण पेड़ से टकराई बस यदि थोड़ा और आगे जाती तो वहीं समीप से निकली 33 केबी की हाई टेंशन लाइन से टकरा जाती जिससे, बड़ा हादसा हो सकता था।

यह यात्री हुए घायल: बस हादसे में घायल होने वाले रेखा पत्नी राजाराम आदिवासी, अंकुर पिता सीताराम खंगार, अरुण पुत्र करण, रुकमणि पत्नी अरुण, धनराज पुत्र प्रकाश जाटव, श्रीकिशन पुत्र कैलाश जाटव के नाम शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story