श्योपुर: पार्वती नदी खतरे के निशान के पार, टापू बना सूंडी गांव से 65 लोगों का रेस्क्यू
— पार्वती नदी उफान पर आने से श्योपुर का कोटा और बारां से कटा सड़क संपर्क
श्योपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। देश के कई हिस्सों के साथ ही मालवा अंचल में हो रही भारी बारिश का असर श्योपुर जिले की चंबल और पार्वती नदियों पर पड़ रहा है। पार्वती नदी के खातौली पुल पर बाढ़ का पानी करीब 23 फीट ऊपर बह रहा है तो वहीं कुहांजापुर के सूरथाग पुल पर भी 5 फीट के ऊपर पानी छलांगे मार रहा है। यही वजह है कि श्योपुर का कोटा और बारां से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। वहीं गांधी सागर बांध और कोटा बैराज से पानी का लगातार डिस्चार्ज किए जाने से चंबल के जल स्तर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। जिला प्रशासन ने चंबल और पार्वती नदी किनारे बसे गांवों में निगरानी बढ़ाते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। उधर पार्वती नदी के टापू पर बना सूंडी गांव बाढ़ से घिर गया है, यही वजह है कि प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर एसडीआरएफ की टीम के माध्यम से टापू बने गांव से 65 ग्रामीणों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।
सोमवार को श्योपुर-कोटा मार्ग पर जलालपुरा चौकी के पास बने खातौली पुल पर पार्वती नदी ने इस सीजन का रिकार्ड तोड़ते हुए पार्वती नदी ने अपने खतरे के निशान 198 मीटर से 200 मीटर 30 सेंटीमीटर के निशान को छू लिया है। इस मार्ग पर बीते पांच दिनों से आवागमन बंद हैं, लेकिन अब नदी में पानी की आवक कम होने से आसपास बसे गांवों के लोगों ने तोड़ी राहत की सांस ली है। उधर, कुहांजापुर पुल पर पार्वती नदी सोमवार को सुबह से ही 5 फीट के उपर बह रही है। जिसके चलते श्योपुर से बारां को जोडऩे वाला सड़क मार्ग बंद है, हालांकि, शाम 06 बजे के करीब पार्वती नदी का जलस्तर घटने के चलते कुहांजापुर पुल आवागमन शुरू हो गया था।
सूंडी से 23 बच्चों सहित 65 लोग निकाले: पार्वती नदी का जलस्तर बढऩे से नदी के टापू पर बसा सूंडी गांव चारों ओर से पानी में घिर गया। हालांकि गांव से पानी दूर था, लेकिन प्रशासन ने एहतियातन एसडीआरएफ टीम भेजकर रेस्क्यू शुरू कराया। यहां प्लाटून कमांडर प्रमोद डंडोतिया के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने 23 बच्चों सहित 65 लोगों को बाहर निकाला और अडवाड़ पंचायत भवन में पहुंचाया। पीसी डंडोतिया ने बताया कि कुछ लोग हैं गांव में हैं, जो बाहर नहीं आना चाहते, लिहाजा नदी के जलस्तर पर हम निगरानी बनाए हुए हैं।
74.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज: श्योपुर जिले में 05 अगस्त को 74.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 05 अगस्त को श्योपुर में 106.2, बडौदा में 91, कराहल में 142, विजयपुर में 24, वीरपुर में 7 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्ष दिनांक 01 जून 2024 से अभी तक जिले में कुल 659.54 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक 463.64 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।