श्योपुर: गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई रामगढ़ माता की पदयात्रा

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई रामगढ़ माता की पदयात्रा


श्योपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। शहर से लेकर गांवों में सावन महीने में धार्मिक पदयात्राओं का दौर लगातार चल रहा है। इसी क्रम में श्योपुर से राजस्थान के बारां जिले में स्थित रामगढ़ वाली माता की पदयात्रा शनिवार को टोड़ी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, भाजपा नेता बिहारी सिंह सोलंकी, जनपद अध्यक्ष रीना मीणा ने ध्वज पूजन कर गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा को रवाना किया।

इससे पहले समिति के पदाधिकारियों ने गणेश जी का पूजनकर पदयात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना की। अतिथियों को साफा बंधाकर सम्मानित किया गया। माता के जयकारों के साथ झंडा उठाकर पदयात्रियों ने प्रस्थान किया। पदयात्रा मार्ग में सबसे आगे झंडा और साथ में पदयात्रियों का जत्था भक्ति गीतों पर झूमते नाचते आगे बढ़ा। शाम को ललितपुरा हनुमान मंदिर पर जाकर पदयात्रियों ने विश्राम किया। इस दौरान समिति की ओर से मंदिर पर रात्रि जागरण किया गया जिसमें रात नौ बजे से क्षेत्र के जाने माने गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

पदयात्रा 20 अगस्त रविवार को सुबह माता के दरबार में पहुंचेगी। जहां परंपरा अनुसार मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद झंडा चढ़ाकर यात्रा का समापन होगा।। पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे।

शनिवार को जैनी स्थित श्री क्षेत्रपाल बाबा के दर्शनों के लिए भी पदयात्रा जयकारों के साथ शहर के टोड़ी गणेश मंदिर से रवाना हुई। ध्वज पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते रवाना हुए। श्री चामुंडा माता वार्ड क्रमांक 10 की अगुवाई में इस बार श्री क्षेत्रपाल बाबा की 13वीं पैदल यात्रा थी। रविवार 20 अगस्त को पदयात्री ग्राम जैनी स्थित श्री क्षेत्रपाल बाबा मंदिर पर पहुंचकर झंडा चढ़ाकर यात्रा का समापन करेंगे और बाबा से क्षेत्र की खुशहाली की कामना करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

Share this story