श्योपुर: गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री देवनारायण की पदयात्रा रवाना

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री देवनारायण की पदयात्रा रवाना


-पांच दिन में पूर्ण होगी 250 किलोमीटर की पदयात्रा, देवधाम जोधपुरिया में होगा समापन

श्योपुर, 04 सितम्बर (हि.स.)। गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण जी महाराज की 14वीं पदयात्रा बुधवार को शहर के टोड़ी गणेश मंदिर पर ध्वज पूजन उपरांत गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई। इस अवसर पर देवरीधाम के संत रामदास महाराज ने झंडा पूजन कर पदयात्रा को रवाना किया। यह झंडा पदयात्रा में सबसे आगे चलेगा। 250 किलोमीटर की ये पदयात्रा पांच दिन में पूरी होगी और देवधाम जोधपुरिया पहुंचकर खुशहाली की कामना के साथ झंडा चढ़ाया जाएगा।

अच्छी बारिश, क्षेत्र की खुशहाली और शांति की कामना के साथ गुर्जर समाज द्वारा बीते 13 सालों से राजस्थान के टोंक जिले में स्थिति देव धाम जोधपुरिया की पदयात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में इस साल भी 14वीं पदयात्रा गाजे बाजे के साथ बुधवार को रवाना हुई। सुबह टोड़ी गणेश मंदिर पर पारंपरिक तरीके से पदयात्रा समिति के पदाधिकारियों ने संतगणों और अतिथियों की मौजूदगी में ध्वज पूजन किया। उसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ी। इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा का स्वागत किया गया।

ध्वज पूजन के बाद शहर से निकलकर पदयात्रा शहर के बाहर सलापुरा, रायपुरा, सोईंकलां, बगडुवा, भोगिका, दांतरदा, सामरसा होते हुए आगे बढ़ गई। लगभग 250 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद आठ सितम्बर को श्रद्धालुओं द्वारा जोधपुरिया स्थित भगवान देवनारायण धाम पहुंचकर मंदिर पर झंडा चढ़ाने के साथ पदयात्रा का समापन किया जाएगा। पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि, नेता, पदयात्रा समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पदयात्री उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story