श्योपुर: अधिकारियों ने किया पटाखा बाजार स्थल का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: अधिकारियों ने किया पटाखा बाजार स्थल का निरीक्षण


-जिलाधीश ने पर्याप्त दूरी पर दुकान लगाने के दिए निर्देश

श्योपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने रविवार को वीर सावरकर स्टेडियम में लगाए जाने वाले पटाखा बाजार के लिए स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश दिए कि पटाखों कीदुकानों के बीच पर्याप्त दूरी रहनी चाहिए।

जिलाधीश कन्याल ने दीपावली त्योहार के मद्देनजर स्टेडियम में लगाई जाने वाली आतिशबाजी की दुकानों को लेकर सीएमओ को निर्देश दिए कि दुकान लगाने के लिए आतिशबाजी विक्रेताओं को ले-आउट दिया जाए और सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। पटाखा स्थल पर फायर ब्रिगेड और पानी के टेंकर रखे जाएं। प्रकाश की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मौजूद आतिशबाजी दुकानदारों को समझाइश दी कि चायनीज पटाखे प्रतिबंधित किए गए हैं। इसलिए उनकी बिक्री नहीं की जाए। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कोतवाली निरीक्षक दुबे को पटाखा बाजार में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनोज गढ़वाल, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया, सीएमओ राधेरमन यादव, कोतवाली निरीक्षक सतीश दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story