श्योपुर: मासूम बेटे की जान बचाने के लि मां ने लगा दी नदी में छलांग, दोनों की मौत
श्योपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। अपने मासूम बेटे को नदी में डूबता देख उसकी मां ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन इस ह्रदय विदारक घटना में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई। यह घटना श्योपुर जिले के मैदावली गांव में रविवार को उस समय घटित हुई जब छह वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ क्वारी नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय मासूब बेटे का पैर फिसल गया। बेटे को पानी में डूबता देख उसकी मां ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। जिससे मां की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह मामला श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के मैदावली गांव का है। यहां मैदावली गांव निवासी महिला मीना पत्नी सिद्धनाथ रावत उम्र 35 साल अपने छह साल के बेटे सत्यम पुत्र सिद्धनाथ के साथ गांव के समीप क्वारी नदी में नहाने के लिए गई थी। नहाते समय सत्यम का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। डूबने पर उसने शोर मचाना शुरू किया। बेटे को बचाने के लिए उसकी मां मीना भी पानी में कूद गई लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। जिसके चलते वह भी डूबने लगी। मां-बेटे दोनों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने नदी में कूद कर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद मां और बेटे को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।