श्योपुर: नगरी में निकली कल्पसूत्र जी की शोभायात्रा, मंगलवार से होगा वाचन

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: नगरी में निकली कल्पसूत्र जी की शोभायात्रा, मंगलवार से होगा वाचन


— जैन समाज में पर्यूषण का उल्लास

श्योपुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। श्वैतांबर जैन समाज के चल रहे पर्युषण पर्व के अंतर्गत सोमवार को शहर में पोथाजी की शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मंगलवार से कल्पसूत्र का वाचन शुरू होगा।

एक सितंबर से पर्युषण पर्व चल रहे हैं, जो 7 सितंबर तक चलेंगे। इसी के तहत तीसरे दिन सेामवार को पोथाजी की शौभायात्रा निकाली गई। ये शौभायात्रा शहर के मुख्य बाजार स्थित श्वैतांबर जैन समाज मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसके बाद मुख्य बाजार, गुलंबर, जयस्तंभ होते हुए, जीवन टॉकीज गली, बोहरा बाजार, सूबात चौराहा होते हुए वापस मुख्य बाजार स्थित श्वैतांबर जैन मंदिर पहुंची। इस दौरान जैन संत विनय मुनि महाराज और मुक्ति मुनि महाराज भी शोभायात्रा में शामिल हुए। शौभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे। इसके बाद मंदिर पर पारंपरिक रूप से अन्य कार्यक्रम आयेाजित किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story