श्योपुर: सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में लगाए जाएंगे जीपीएस

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में लगाए जाएंगे जीपीएस


-सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

श्योपुर, 05 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर श्योपुर में नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक बाबू ए की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निंग अधिकारी मनोज गढ़वाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव कुमार गुप्ता उपस्थित रहेे।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक बाबू ए ने कहा कि चुनाव में सेक्टर अधिकारी का दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण है। सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न रूप से पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कराने की जिम्मेदारी है। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएं। अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों का सतत रूप से भ्रमण करते रहें। मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पानी, बिजली, प्रकाश, छाया, पहुंच मार्ग आदि को फिर से चेक कर लिया जाए। यदि कही कोई कमी है तो तत्काल उसको दूर किया जाए। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के साथ लगातार भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उचित कार्रवाई करें। अनैतिक गतिविधियों, मतदाताओं के प्रलोभन सामग्री वितरण आदि की निगरानी भी रखं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसके साथ ही वाहनों में पीए सिस्टम (माइकिंग सेट) भी लगाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि मतदान दलों को ले जाने वाले सभी वाहनों में भी ट्रेकिंग के लिए जीपीएस लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story