श्योपुर: प्रभारी जिलाधीश ने मुख्यमंत्री की सभा स्थल का किया निरीक्षण

श्योपुर: प्रभारी जिलाधीश ने मुख्यमंत्री की सभा स्थल का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: प्रभारी जिलाधीश ने मुख्यमंत्री की सभा स्थल का किया निरीक्षण


-अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

श्योपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 26 फरवरी को जनजाति विकासखंड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी जिलाधीश डॉ. अनुज कुमार रोहतगी ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, एसडीओ वन विभाग अमृतांश सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आरएस शर्मा, तहसीलदार रवीश भदौरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अभिषेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी जिलाधीश डॉ. रोहतगी ने सेंसईपुरा रेस्ट हाउस परिसर स्थित सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीता मित्रों एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के अलग-अलग सेक्टर बनाकर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के संबंध में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित होने वाली रिव्यू बैठक के लिए सभाकक्ष का अवलोकन किया। प्रभारी जिलाधीश ने अधिकारियों के साथ बासेड में बनाए गए हेलीपेड स्थल का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story