श्योपुर: गांव में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़कर खूंटे से बांधा
- देहात थाना क्षेत्र के बिलवाड़ा गांव का मामला
श्योपुर, २1 जुलाई (हि.स.)। देहात थाना क्षेत्र के बिलवाड़ा गांव में शनिवार-रविवार की रात एक मगरमच्छ घुस आया, जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर गांव में ही खुले स्थान पर खूंटे से बांध दिया। रविवार सुबह जब वन विभाग के अमले को जानकारी मिली तब टीम ने गांव पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
बिलवाड़ा गांव निवासी मूलचंद मीणा के खेत में मगरमच्छ घुस गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर खूंटे से ही बांध दिया। बताया गया है कि, मगरमच्छ रातभर खूंटे से ही बंधा रहा ओर रविवार सुबह जब वन विभाग की टीम को इस मामले की जानकारी मिली तो टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ को वहां से रेस्क्यू कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।