श्योपुर: कूनो नदी में डूबने से बालक की मौत
श्योपुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। वीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साथेर में बुधवार की सुबह एक 8 साल का बालक कूनो नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बालक अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था, लेकिन अचानक नदी की ओर चला गया, जहां पैर फिसलने से डूब गया और मौत हो गई।
वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि ग्राम साथेर निवासी भीकम रावत का 8 साल का पुत्र सचिन सुबह 11 बजे के आसपास अपने माता-पिता के साथ कूनो नदी किनारे स्थित खेत पर गया था। माता-पिता खेत पर काम में लगे थे, तभी बच्चा अचानक नदी की ओर चला गया और नदी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को जैसे तैसे निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मालवीय ने बताया कि बच्चे के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।