श्योपुर: शनिवार को विजयपुर आएंगे मुख्यमंत्री, जिले को देंगे करोड़ों की सौगात
-लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे राशि
श्योपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय विजयपुर में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे और रक्षाबंधन से पूर्व लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1897 करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे। इसके अलावा गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ से अधिक की राशि के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 332 करोड़ की सहायता राशि का अंतरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव उक्त कार्यक्रम के दौरान श्योपुर जिले में 157 करोड़ 96 लाख रुपए लागत के 11 विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण, लोढी एवं डोकरका बांध सहित 185 करोड़ 97 लाख के कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में विजयपुर स्थित आईटीआई महाविद्यालय परिसर में दोपहर दो बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में श्योपुर-मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2:55 बजे हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचेंगे। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री शाम 4:45 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर शाम 5:10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 5:20 बजे प्लेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार को जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड़ ने आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए जारी तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधीश ने कार्यक्रम स्थल पर बैठक एवं मंच व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।