श्योपुर: डिवाइडर से टकराई बोलेरो, दो की मौत, 11 लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर: डिवाइडर से टकराई बोलेरो, दो की मौत, 11 लोग घायल


- अजमेर से मानपुर आते समय टोंक के पास हुआ हादसा

श्योपुर, 15 सितम्बर (हि.स.)। टोंक स्थित जयपुर-कोटा सड़क मार्ग पर शनिवार-रविवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बरोनी थाना क्षेत्र में सोहेला पुलिया पर हुई, जब एक बोलेरो कार डिवाइडर से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर बरोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों एवं दोनों मृतकों को कार से बाहर निकाल सआदत अस्पताल टोंक पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।

बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात डेढ़ बजे बोलेरो कार श्योपुर जिले के मानपुर जा रही थी। सोहेला पुलिया पर कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार पुलिया के डिवाइडर से जा टकराई, जिससे चालक अरमान खान (27)पुत्र हमीद खां निवासी मानपुर और नफीस खान (27)पुत्र शाकिर अली निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती करवाया। जहां गंभीर घायल नजर बानो (25) पत्नी नफीस निवासी सबलगढ़, अली हुसैन (37) पुत्र फजर मोहम्मद, डेढ वर्षीय काहिरा पुत्री नफीस की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार में सवार आरव खान पुत्र अली हुसैन, फजर मोहम्मद पुत्र रहीम खान, परवीन बानो पत्नी शकील खान, शकील खान पुत्र महबूब खान, पूनम बानो पत्नी अली खान, अनीशा बानो पत्नी फजर मोहम्मद, आदिल खान पुत्र रफीक खान, आमर बानो पुत्री अली हुसैन सभी निवासी मानपुर घायल हो गए। जिन्हें परिजन उपचार के लिए जयपुर लेकर गए। मृतकों के शवों पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार सभी लोग मानपुर व सबलगढ़ के रहने वाले परिवारिक सदस्य और रिश्तेदार थे। यह सभी शनिवार को अजमेर दरगाह में जियारत करके बोलेरो से वापस मानपुर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हो गया। घायल शकील खान ने बताया कि शनिवार को अजमेर दरगाह में जियारत करने के लिए कुल 13 सदस्य परिवार, रिश्तेदार सहित गए थे। रात्रि में सभी वापस लौट रहे थे। सोहेला की ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से बोलेरो कार टकरा गई। यह हादसा हम सभी को काफी दर्द दे गया।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story