श्योपुर: बाइक सवार पति-पत्नी को राजस्थान में ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की मौत
- राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
श्योपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। श्योपुर जिले के ग्राम ननावद निवासी पति-पत्नी की बीती रात को राजस्थान के टोंक जिले में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। जब वे जयपुर से श्योपुर आ रहे थे, तभी उनकी बाइक को टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई। पति ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
राजस्थान की उनियारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से मजदूरी करके अपने गांव लौट रहे रामसिंह (35) पुत्र बजरंग लाल बैरवा एवं उसकी पत्नी सुरज्ञानी निवासी ग्राम ननावद जिला श्योपुर की बाइक को सोमवार की शाम को उनियारा की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार रामसिंह बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मंगलवार को परिवार के लोगो के उनियारा पहुंचने पर वहां की पुलिस ने अंत:परीक्षण के उपरांत शव उनके सुपुर्द कर दिए। उनियारा पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीन बच्चों को श्योपुर की बस में बैठाने के बाद जयपुर से हुए थे रवाना: बताया गया है कि ग्राम ननावद निवासी रामसिंह बैरवा अपने परिवार के साथ जयपुर में मजदूरी करता था। इस बार यह परिवार दीपावली पर अपने गांव नहीं आ पाया था। इसलिए ये लोग सोमवार को जयपुर से अपने गांव आ रहे थे। बताया गया है कि रामसिंह बैरवा ने अपने तीनों बच्चों को जयपुर से श्योपुर जाने वाली बस में बैठा दिया। इसके बाद ये दोनों पति पत्नी बाइक से श्योपुर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। यदि बच्चे भी उनके साथ होते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।