राजगढ़ः शीतलहर से ठिठुरन बढ़ी, लोगों ने लिया अलाव का सहारा
राजगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे शीतलहर का प्रकोप जारी रहा, सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिसमें दृश्यता 50 मीटर तक रही। वहीं 24 घंटे में तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई और तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस तक हो गया।
शीतलहर और धुंध के चलते लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
जिले में कोहरे के साथ चल रही शीतलहर ने ठिठुरन को बढ़ा दिया, जिससे कामकाज के लिए निकलने वाले लोगों ने गर्म कपड़ों का,फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले और छोटे दुकानदार अलाव जलाकर ठिठुरन से बचने की कोशिश में लगे रहे। शहर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता लगभग 50 मीटर तक रही और वाहन चालकों को धीमी गति व हेडलाइट जलाकर अपना सफर तय करना पड़ा।
आसमान में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिससे तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 9.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिले में ठिठुरन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है, तेज सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरु कर दिया है।
शहर के प्रमुख चैराहों, बसस्टेंड सहित बाजार क्षेत्रों में लोग अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पाते दिखाई दिए।
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी माह में सर्दी का असर और अधिक तेज रहने की संभावना है वहीं आगामी कुछ दिनों तक कोहरा छाए रहने के भी आसार है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का प्रभाव मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

