मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने शंकर दयाल शर्मा और हजारी प्रसाद द्विवेदी को किया याद

WhatsApp Channel Join Now
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने शंकर दयाल शर्मा और हजारी प्रसाद द्विवेदी को किया याद


भोपाल, 19 अगस्‍त (हि.स.) । आज (सोमवार) को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा और हिंदी के प्रख्‍यात साहित्‍कार हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए सादर नमन किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं। देश की सेवा और समर्पण के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री ने द्विवेदी जी को याद करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य की प्रगति यात्रा को उत्कृष्ट कृतियों से नई दिशा देने वाले साहित्यकार आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं। आपने विभिन्न संस्थानों के माध्यम से हिंदी की अभूतपूर्व सेवा कर हिंदी साहित्य को समृद्ध किया। आपकी कृतियां साहित्य जगत ही नहीं , बल्कि देश की अमूल्य धरोहर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story