शहडोल लोकसभा: चार जिला मुख्यालयों में अलग-अलग राउण्ड में होगी मतगणना

शहडोल लोकसभा: चार जिला मुख्यालयों में अलग-अलग राउण्ड में होगी मतगणना
WhatsApp Channel Join Now
शहडोल लोकसभा: चार जिला मुख्यालयों में अलग-अलग राउण्ड में होगी मतगणना


शहडोल संसदीय सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को हुए थे मतदान

अनूपपुर, 21 मई (हि.स.)। शहडोल लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रशासन ने चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी शुरु कर दी है। प्रशासनिक स्तर पर मतगणना स्थल में समुचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। शहडोल संसदीय सीट की 8 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद अलग-अलग जिला मुख्यालयों में ईव्हीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। चार जून की सुबह स्ट्रांग रूम खुलेगा और मतगणना के बाद अनूपपुर मुख्यालय से अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी। शहडोल संसदीय सीट के लिए चार जिला मुख्यालय में गणना होनी है। अलग-अलग जिलों में मतगणना कार्य को लेकर प्रशासन समुचित व्यवस्था बनाने में जुटा है।

विधानसभा वाइज लगेंगी टेबल

शहडोल लोकसभा सीट की आठ विधानसभा सीटों की मतगणना अनूपपुर, शहडोल, उमरिया व कटनी मुख्यालय में होनी है। इसके लिए मुख्यालय में संबंधित जिले की विधानसभा के लिए अलग-अलग टेबल लगेंगी। इनमें विधानसभा अनुसार गणना की जाएगी। सभी जिला मुख्यालय में गणना संपन्न होने के बाद परिणाम अनूपपुर मुख्यालय भेजे जाएंगे। इसके बाद अनूपपुर से फाइनल परिणाम घोषित किए जाएंगे। जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर व कोतमा के लिए 14-14 टेबल, शहडोल की जयसिंहनगर व जैतपुर विस के लिए 16-16 टेबल व ब्यौहारी के लिए 21 टेबल, उमरिया जिले की दोनो विधानसभा बांधवगढ़ व मानपुर के लिए 14-14 टेबल व कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा के लिए 16 टेबल लगाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार एक टेबल में 3 कर्मचारी मतगणना कार्य के लिए तैनात होंगे।

परिणाम का इंतजार

परिणाम क्या होंगे, इसे लेकर सभी को उत्सुकता है। अब जब मतगणना के लिए 14 दिन शेष रह गए हैं तो सभी गुणा गणित लगाने में जुट गए हैं। राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ ही आमजन भी यह हिसाब किताब लगा रहे हैं कि मतदातों ने किसके पक्ष में सबसे ज्यादा मतदान किया है। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से मतदान का प्रतिशत घटा है उसे लेकर भी अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं। कम वोटिंग भी परिणाम को प्रभावित करने वाली हो सकती है।

शहडोल संसदीय सीट में 2199 ईव्हीएम मशीनों की मदद से मतदान हुए हैं। चार जून की सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। सभी जिलों के डाकमत पत्र की गणना आरओ मुख्यालय अनूपपुर में होगी। इसके बाद सभी जिला मुख्यालय में अलग-अलग राउण्ड में विधानसभा वाइज मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। अनूपपुर जिले की तीनो विधानसभा में से पुष्पराजगढ़ के लिए 20 राउण्ड, कोतमा के लिए 18 राउण्ड व अनूपपुर की 19 राउण्ड में गणना होगी। वहीं शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा में 17, जैतपुर में 20 व जयसिंहनगर में 19 राउण्ड, उमरिया जिले की बांधवगढ़ व मानपुर विधानसभा के साथ कटनी के बड़वारा विधानसभा की मतगणना भी लगभग 20 राउण्ड में संपन्न होगी। जानकारी के अनुसार दोपहर 2-3 बजे तक मतगणना कार्य संपन्न हो जाएगा। इसके बाद लगभग 5 बजे तक अंतिम परिणाम की घोषणा हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story