शहडोल लोकसभा: 2199 मतदान केंद्रों में पहुंचा मतदान दल, 17.76 लाख से अधिक मतदाता कल करेंगे मतदान
अनूपपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के लिए गुरुवार को क्षेत्रकी सभी आठ विधानसभा से 2199 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंच चुके हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शहडोल लोकसभा में शहडोल जिले की दो जयसिंहनगर एवं जैतपुर, अनूपपुर जिले की तीन कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़, उमरिया जिले की दो मानपुर व बांधवगढ़ एवं कटनी जिले की एक बडवारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जहां 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जिलों के 17 लाख 76 हजार 730 जिसमें 9 लाख 1 हजार 220 पुरुष, महिला 8 लाख 75 हजार 944 एवं थर्ड जेंडर के 20 मतदाता 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करेंगे। जहां 196 मतदान केंद्रों में संचालन का कार्य पूरी तरह महिलायें करेंगी। 462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है। 128 मतदान केंद्रों का माडल मतदान केंद्र बनाया गया हैं। वहीं लोकसभा के पांच मतदान केंद्रों को पूरी तरह दिव्यांग कर्मचारी संभालेंगे।
अनूपपुर जिले में 5 लाख 35 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 2 लाख 69 हजार 492 पुरुष, 2 लाख 66 हजार 95 महिला मतदाता और 7 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 979 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 76 हजार 587 पुरुष तथा 75 हजार 388 महिला मतदाता तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 538 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 91 हजार 491 पुरुष, 89 हजार 45 महिला मतदाता और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 77 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें एक लाख एक हजार 414 पुरुष, एक लाख एक हजार 662 महिला मतदाता और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं।
शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा में 301 मतदान केंद्र में 2 लाख 58 हजार 180 जिसमें पुरुष 1 लाख 30 हजार 534, महिला 1 लाख 27 हजार 640 एवं 6 अन्य, जैतपुर विधानसभा के 315 मतदान केंद्रों में कुल मतदाता 2 लाख 49 हजार 248 एवं 4 अन्य, जिसमे पुरुष 1 लाख 25 हजार 938, महिला 1 लाख 23 हजार हजार 275 एवं अन्यम 4 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
उमरिया जिले की की बांधवगढ़ विधानसभा में 271 मतदान केंद्रों में 2 लाख 28 हजार 539 जिसमें पुरूष 1 लाख 16 हजार 493, महिला 1 लाख 12 हजार 44 एवं दो अन्य, मानपुर विधानसभा में 314 मतदान केंद्र में 2 लाख 50 हजार 166 जिसमें पुरुष 1 लाख 28 हजार 561 महिला मतदाता 1 लाख 21 हजार 605 मतदाता हैं।
कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा में 299 मतदान केंद्रों में 2 लाख 55 हजार 3 जिसमें पुरुष 1 लाख 30 हजार 202, महिला 1 लाख 25 हजार 285 अन्य 1 शामिल हैं।
अनूपपुर जिले में 699 मतदान केंद्र, 3072 मतदान कार्मिकों की तैनातगी
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 699 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 व पी-2 बी (जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां नियुक्त किए गए हैं) के रूप में 3072 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से मतदान दल का 10 प्रतिशत रिजर्व दल के रूप में मतदान कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
26 आदर्श मतदान केंद्र
अनूपपुर जिले में 26 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी अनुसार कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 5, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए
शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। अनूपपुर जिले में 45, शहडोल जिले में 51, उमरिया जिले में 66 एवं बडवाडा विधानसभा 30 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। जिनमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 20 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।
462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था
शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की बनाया गया हैं। जिसमें अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा में 235 मतदान केंद्र शामिल हैं। शहडोल जिले की दो विधानसभा में 197, बडवाडा विधानसभा में 30 मतदान केंद्र हैं। उमरिया जिलेकी दोनो विधानसभा में कोई नहीं हैं। जयसिंहनगर विधानसभा में 130, जैतपुर विधानसभा में 67, कोतमा विधानसभा में 45, अनूपपुर विधानसभा में 100 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 90 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है।
70 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति
निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 70 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 70 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों और पुलिस मोबाइल पार्टी की भी तैनातगी की गई है। कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 सेक्टरों में 18 सेक्टर अधिकारी, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 सेक्टरों में 22 सेक्टर अधिकारी तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 30 सेक्टरों में 30 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं। इसके साथ ही एक-एक स्वास्थ्य अधिकारी सेक्टर में तैनात किए गए हैं। जिले में 302 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
इनके बीच हो रहा है मुकाबला
लोकसभा में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भाजपा से हिमाद्री सिंह, कांग्रेस से फुंदेलाल सिंह माकों, बसपा से धनीराम कोल, गोंगपा अनिल सिंह धुर्वे, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया अमृतलाल सिंह उइके, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी डा. दुर्गावती भरिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी रविकरण सिंह धुर्वे, कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया समर शाह सिंह गोंड सहित दो निर्दलीय उम्मीदवार केशकली बैगा और गुंजान सिंह हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।