इंदौरः जनसुनवाई में दो दिव्यागों को रोजगार के लिए स्वीकृत की गई सिलाई मशीन

इंदौरः जनसुनवाई में दो दिव्यागों को रोजगार के लिए स्वीकृत की गई सिलाई मशीन
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जनसुनवाई में दो दिव्यागों को रोजगार के लिए स्वीकृत की गई सिलाई मशीन


- किसी को इलाज़ तो किसी को स्कूली फीस के लिए मिली सहायता

इंदौर, 13 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनका यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने अनेक जरूरतमंदों को इलाज़, स्कूल फीस तथा सिलाई मशीन के लिए तात्कालिक सहायता रेडक्रास से स्वीकृत की। जनसुनवाई में अन्य अधिकारियों ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया। ऐसे आवेदन जिनका मौके पर निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए समय सीमा तय की गई।

जनसुनवाई में खुलसुम और प्रज्ञा वर्मा को सिलाई मशीन स्वीकृत की गई। कलेक्टर आशीष सिंह को प्रज्ञा ने बताया कि मैं जन्मजात दिव्यांग हूं। मैंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। मैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हूं। मैं फैशन डिजाइनिंग से रोजगार करना चाहती हूं। मुझे सिलाई मशीन की जरूरत हैं। कलेक्टर ने रोजगार के लिए तुरन्त ही सिलाई मशीन स्वीकृत की। इसी तरह मल्हार पलटन में रहने वाली खुलसुम ने बताया कि मैं दिव्यांग हूं। रोजगार का कोई साधन नहीं है। मुझे सिलाई आती है, परन्तु सिलाई मशीन नहीं है। कलेक्टर ने गम्भीरता से उसकी बात को सुनकर तुरन्त ही सिलाई मशीन स्वीकृत की।

इसी तरह जनसुनवाई में धापु बाई, रजनी झाला, धर्मप्रकाश, सपना, विमला, शीतल जोशी, चंद्रशेखर, राजेश मकवाना, सपना, नारायण, तरूण शर्मा, राहुल, राजेश, शांतिबाई, हेमलता सूर्यवंशी, कीर्ति देवीचरण, बबीता, प्रकाश, ललित तथा पूनम चांदकी सहित अन्य जरूरतमंदों को भी तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सपना लौवंशी, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। आज भी अधिकांश प्रकरण संपत्ति विवाद, घरेलू विवाद आदि के थे। इनके निराकरण की समय सीमा तय कर अधिकारियों को सकारात्मक निराकरण के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story