भोपाल में बछिया का कटा सिर मिलने से हंगामा, भवानी संगठन ने जताया विरोध, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में बछिया का कटा सिर मिलने से हंगामा, भवानी संगठन ने जताया विरोध, जांच में जुटी पुलिस


भोपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल कोठी मालीखेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक छोटे बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे इलाके में दहशत और तनाव फैल गया। लोगों को गौहत्या की आशंका है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लाेग और भवानी संगठन के कार्यकर्ता माैके पर जमा हाे गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भवानी संगठन ने तुरंत प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे स्थानीय लोगों ने लाल कोठी इलाके में झाड़ियों के बीच गाय के बछड़े का काटा हुआ सिर देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और आसपास में सर्चिंग की। हालांकि अन्य अवशेष नहीं मिल सके हैं। पुलिस ने कटी हुई मुंडी को जब्त कर परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर माैजूद लाेगाें ने इसे सीधे ताैर पर गाैहत्या का मामला बताया है। प्रत्यक्षदर्शियाें का कहना है कि जिस क्रूरता से इस इस कृत्य काे अंजाम दिया गया है, उससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश नजर आती औ।

भोपाल बजरंग दल गो रक्षक विनोद जोहरे के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे लाल कोठी इलाके में गाय की बछिया के कटे हुए सर पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से कटे हुए सर को बरामद कर पुलिस के हवाले किया है। विनोद का आरोप है कि लगातार इस तरह की हरकतें कर शहर की फिजा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पूर्व में निशातपुरा और गांधीनगर इलाके में भी गोकशी की वारदातें सामने आ चुकी हैं। तत्काल मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी भी की। उन्हाेंने मांग की है कि दाेषियाें काे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए।

छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक घटना की तह तक पहुंचाने के लिए घटनास्थल के आसपास तमाम मुख्य मार्गों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल अवशेष को फेंकने वाले की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि एक कुत्ता कटे हुए सर को झाड़ियों से घसीट कर बाहर लाया था। जिसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लाेगाें से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही अपराधी के गिरफ्तार हाेने का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story