आगर मालवा: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैम्पल, स्टेट फूड लैब भेजे

WhatsApp Channel Join Now

आगरमालवा, 2 अप्रैल (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा दल आगरमालवा द्वारा मंगलवार को जिले में 06 दुकानों की जांच कर 21 नमूनों की चलित खाद्य प्रयोगशाला से मौके पर ही की गई। इस दौरान लिए गए नमूनों में से कुछ को जांच के लिए स्टेट फूड लैब भेजा गया है।

विभाग द्वारा चलित प्रयोगशाला में जिन 21 नमूनों की जांच की गई, उनमें से 19 मानक व 02 अमानक पाए गए। इसके साथ ही शिकायती सूचना के आधार पर दिलीपसिंह बन्ना की गोपी कचोरी आमला रोड नलखेड़ा से मूंगदाल की कचोरी, दही एवं लहसुन इमली की चटनी का नमूना जांच हेतु लेकर सातों सैंपल जांच के लिए स्टेट फूड लैब भेजे गए। जांच रिपोर्ट एवम विवेचना पश्चात प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर न्यायालयीन कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश शर्मा

Share this story