ग्वालियरः रेत का अवैध उत्खनन करते सात पण्डुब्बियाँ व एक एलएनटी मशीन जब्त
- रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
ग्वालियर, 01 जून (हि.स.)। जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में शनिवार को डबरा राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत सिंध नदी पर स्थित कैंथोदा घाट के समीप जिला प्रशासन व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न सात पण्डुब्बियाँ व एक एलएनटी जब्त की है।
पण्डुब्बियाँ व एलएनटी मशीन तथा ट्रक जब्त करने के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए हैं। साथ ही अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, शुक्रवार की रात भी पनिहार व झाँसी रोड़ पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रक जब्त किए गए।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम सहित सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।