लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार, देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: राज्यपाल पटेल

लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार, देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: राज्यपाल पटेल
WhatsApp Channel Join Now
लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार, देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: राज्यपाल पटेल


लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार, देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: राज्यपाल पटेल


सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक के कार्यक्रम में राज्यपाल ने निभाई सहभागिता

अनूपपुर, 9 मार्च (हि.स.)। विद्या आखिल भारतीय द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी सिखाए जाते हैं, लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार कहलाता है और आज कल संस्कार का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनजातीय अंचलों में संस्कार युक्त शिक्षा के प्रकल्प के तहत न्यास द्वारा जनजातीय केंद्रों जनजातीय छात्रावास,आवासीय विद्यापीठ और अखिल भारतीय योग केंद्र द्वारा संचालन किया जा रहा है, केंद्रों द्वारा समग्र शिक्षा के लिए स्वास्थ्य, लोक संस्कार, शिक्षण संस्था के साथ ही रोजगार, शिक्षण, वनांचल की परंपरा लोक कलाओं, खेलों के संरक्षण तथा स्वदेश प्रेम समरसता के साथ संस्कारों की भी शिक्षा प्रदान की जा रही।

यह बात राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शनिवार को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनादादर में आयोजित सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान विद्या भारती के लोगों ने बेहतर सेवाएं प्रदान की, मानव जीवन किसी न किसी के काम में आए भगवान ने कुछ न कुछ हर व्यभक्ति को दिया है। भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है और आने वाले समय में जरूर भारत विश्व गुरु बनेगा इसकी शुरुआत हो चुकी है।

प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोंद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है, बच्चो को मन, बुद्धि के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ संस्कार भी सिखाया जाता है।

सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र वार्षिक उत्सव कार्यक्रम दौरान स्कूली छात्र छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा शैला नृत्य, छत्तीसगढ़ कर्मा नृत्य, करमा नृत्य, शिशु अभिनव नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुना दादर परिसर में औषधि आरोग्य, महाकौशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।

कार्यक्रम में सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ आनंद राव, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के श्रीराम आरावकर, आनंद मरावी, शहडोल संभागायुक्त गोपाल चंद्र डाड,एडीजी डीसी सागर,कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्यक जन उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story