लायंस क्लब की सेवा भावना अनुकरणीय : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

लायंस क्लब की सेवा भावना अनुकरणीय : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
WhatsApp Channel Join Now
लायंस क्लब की सेवा भावना अनुकरणीय : उप मुख्यमंत्री शुक्ल


- लायंस क्लब रीवा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

रीवा, 30 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि लायंस क्लब की सेवा भावना अनुकरणीय है। जिससे प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल रविवार को रीवा में लायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उनकी उपस्थिति में लायंस क्लब रीवा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि लायंस क्लब का नाम लेते ही मन मस्तिष्क में संस्था की सेवा भावना की छवि आती है। इस क्लब का गौरवशाली इतिहास रहा है। कोविड काल के अतिरिक्त अन्य आपदा समय में क्लब ने पीड़ित मानवता की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस संस्था की सेवा भाव ही आइकॉन है। उन्होंने लायंस क्लब के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि रीवा एवं विंध्य को समृद्धशाली बनाने में सहभागी बने तथा नशे से युवा पीढ़ी को बचाने व इससे दूर रखने के लिए जागरूक करें।

लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. यूबी सिंह सहित पदाधिकारियों ने शपथ ली। उप मुख्यमंत्री में नव निर्वाचित सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की कि क्लब अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story