सिवनीः पुलिस कर्मियों ने प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स में पुलिस रेगुलेशन के संदर्भ में समझे अपने कर्तव्य
सिवनी, 06 फरवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित सिवनी पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को निरीक्षक ओमश्वर ठाकरे द्वारा थाना प्रबंधन विषय अन्तर्गत पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान पुलिस रेगुलेशन के संदर्भ में प्रधान आरक्षक के कर्तव्य व कार्य के संबंध में जानकारी दी गई।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की शाम को बताया कि प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे प्रशिक्षण में मंगलवार को थाना प्रबंधन विषय अन्तर्गत निरीक्षक ओमश्वर ठाकरे द्वारा पुलिस रेगुलेशन के संदर्भ में प्रधान आरक्षक के कर्तव्य व कार्य के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान उन्होनें बदलते सामाजिक परिदृश्य में पुलिस विभाग में तैनात बुनियादी पद प्रधान आरक्षक के परंपरागत कार्य में समावेशित नवीन कार्य,बीट/माइक्रो बीट योजना, तकनीक आधारित सर्विलेंस,सामुदायिक पुलिसिंग, बच्चों,महिलाओं व बुजुर्गों की सुरक्षा के संबंध में सावधानी व संवेदनशीलता संबंधित संस्थाओं चाइल्ड लाइन,बाल कल्याण समिति,विशेष पुलिस किशोर इकाई, जुवेलाइन जस्टिस बोर्ड, परिवार परामर्श केंद्र व संबंधित संस्थाओं से समन्वय,सामुदायिक पुलिसिंग व अपराधों की रोकथाम,आसूचना संकलन हेतू स्मार्ट व नए तरीकों का प्रयोग, पेट्रोलिंग,फिक्स पिकेट,सहायता केन्द्रों का महत्व, फेरी व मुसाफिरी व जांच,फ्रिस्किंग, सरप्राइस चौक, धार्मिक, वित्तीय संस्थानों,व्यवसायिक,शैक्षणिक संस्थानों/स्थानों का नियमित भ्रमण, सामाजिक गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर,व नियंत्रण हेतू लघु/विशेष अधिनियम/प्रतिबंधात्मक आदेशों,वाहन चौकिंग आदि की नियमित कार्यवाही, ग्राम रक्षा/नगर रक्षा/पैसा समितियों का गठन व उनकी बैठक और समीक्षा... साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात सुरक्षा को लेकर त्वरित नुक्कड़ जागरूकता कार्यक्रम, विभागीय व अंतर्विभागीय और जन सामान्य से समनवय की जानकारी सविस्तार से सांझा की।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।