सिवनीः हत्या के प्रयास मामले में फरार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः हत्या के प्रयास मामले में फरार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार


सिवनी, 06 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बारापत्थर इलाके में हत्या के प्रयास के एक गंभीर प्रकरण में फरार चल रहे कुख्यात आरोपित युवराज उर्फ बहादुर को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि 14 दिसंबर 2026 की रात्रि करीब 10,30 बजे प्रार्थी आर्यन धुर्वे एवं उसका दोस्त अमन घरते पर पुरानी रंजिश को लेकर युवराज उर्फ बहादुर तेकाम, साहिल खरे एवं शिवा दुबे द्वारा एकराय होकर तलवार से जानलेवा हमला किया गया था। हमले में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई थीं तथा आरोपितों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर शहर के संभावित स्थानों पर तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप मुख्य आरोपित युवराज उर्फ बहादुर (21) पुत्र बलबीर तेकाम, निवासी गोंडी मोहल्ला, कबीर वार्ड, थाना डूंडा सिवनी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित को जिला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अपराध में प्रयुक्त तलवार की जप्ती एवं अन्य फरार सह-आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। प्रकरण में शामिल अन्य दोनों आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी लगातार तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि युवराज उर्फ बहादुर (21) पुत्र बलबीर तेकाम, निवासी गोंडी मोहल्ला, कबीर वार्ड, थाना डूंडा सिवनी के विरूद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड में थाना डूंडा सिवनी में मारपीट के कुल 08 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story