मप्र : ध्रुवीय क्षेत्रों के पक्षी’ ई-कैलेंडर का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
मप्र : ध्रुवीय क्षेत्रों के पक्षी’ ई-कैलेंडर का विमोचन


मप्र : ध्रुवीय क्षेत्रों के पक्षी’ ई-कैलेंडर का विमोचन


सिवनी, 01 जनवरी(हि.स.)। सन् 2026 के आगमन पर प्रकृति, संरक्षण और सहनशीलता का संदेश देते हुए केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण (सीजेडए), पर्यावरण मंत्रालय के सलाहकार संजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को अपना ई-कैलेंडर ध्रुवीय क्षेत्रों के पक्षी (Birds of the Polar Regions) साझा किया है। यह ई-कैलेंडर पृथ्वी के सबसे कठोर क्षेत्रों—आर्कटिक और अंटार्कटिक—में पाए जाने वाले अद्भुत पक्षियों को समर्पित है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी जीवटता, अनुकूलन और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव का प्रतीक हैं।

आर्कटिक टर्न की ध्रुव से ध्रुव तक की लंबी यात्रा से लेकर दक्षिणी महासागर के पेंगुइन, पेट्रेल, स्कुआ और अल्बाट्रॉस तक—हर प्रजाति संघर्ष, धैर्य और आश्चर्य की अपनी अनूठी कहानी कहती है। यह ई-कैलेंडर न केवल इन पक्षियों की सुंदरता को दर्शाता है, बल्कि पृथ्वी के स्वास्थ्य और संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डालता है।

संजय कुमार शुक्ला ने गुरूवार देर रात्रि में नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पक्षी हमें सिखाते हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी आशा, संतुलन और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने सभी से प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने और संरक्षण के प्रयासों में सहभागी बनने का आह्वान किया। नववर्ष 2026 सभी के जीवन में इन्हीं गुणों—सहनशीलता, गरिमा और असीम ऊर्जा—का संचार करे, ऐसी कामना की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story